सतनबाड़ा फिल्टर प्लांट का शुभारंभ करेंगी यशोधरा राजे

शिवपुरी। पिपरसमा ग्राम में नई कृषि उपज मंडी का बुधवार को भूमि-पूजन किया जाएगा। समीपस्थ धर्मशाला का लोकार्पण भी होगा। इसके अलावा सतनबाड़ा स्थित फिल्टर प्लांट पर मड़ीखेड़ा पेयजल परियोजना का बटन दबाकर उद्घघाटन मंत्री यशोधरा सुबह 9 बजे करेंगी। जारी कार्यक्रम के अनुसार सबसे पहले सतनवाड़ा फिल्टर प्लांट शिवपुरी पर सिंध जलावर्धन योजना का उद्घाटन होगा। 

सुबह 11 बजे ग्राम सतनवाड़ा खेरेवाले हनुमान मंदिर पर धर्मस्व विभाग द्वारा 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित राजमाता विजयाराजे सिंधिया धर्मशाला का लोकापर्ण करेंगी। दोपहर 12 बजे शिवपुरी में शोक संतृप्त परिवारों से भेंट, दोपहर 2 बजे ग्राम पिपरसमां में कृषि विज्ञान केन्द्र के पास शिवपुरी में कृषि मंडी का भूमिपूजन, 2.30 बजे ग्राम पिपरसमां में धर्मस्व विभाग द्वारा 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित राजमाता विजयाराजे सिंधिया धर्मशाला का लोकार्पण, 4 बजे श्री सिद्धेश्वर मंदिर शिवपुरी के दर्शन, 5 बजे मां राजेश्वरी मंदिर में 42 लाख की लागत के जीर्णोद्वार कार्य का भूमिपूजन के बाद निजी कार्यक्रम में मंत्री शामिल होंगी।