बैराड़। तहसील के बाहर बुधवार को तीन महिलाओं ने दो लोगों की जमकर चप्पलों से मारपीट कर दी। मौके पर भारी भीड़ जमा थी, लेकिन इन्हें बचाने कोई आगे नहीं आया। महिलाओं का कहना था कि भूमि के मामले में तारीख पर जब वे आईं और सामने के पक्ष के इन दो लोगों ने अभद्रता की तो यह बात उनसे सहन नहीं हुई। एकराय होकर उन्होंने मारपीट कर दी। मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।
दुल्हारा गांव की वृद्घा दौजी आदिवासी ने बताया कि साल 2014 में गांव के ही बंशी धाकड़ से उसने 50 हजार रुपए उधार लिए थे। इसके ऐवज में 0.85 हेक्टेयर नैनागढ़ स्थित जमीन गिरवीं रख दी थी, उसी दौरान बंशी ने अपने बेटे हाकिम के साथ उसे पोहरी रजिस्ट्रार कार्यालय बुलाया जहां गिरवींनामा रखने की बात कही, साथ ही ब्याज की राशि तय हुई थी।
उसने 50 हजार और 35 हजार ब्याज के कुछ लोगों की गवाही में बंशी को वापस कर दिए और जब गिरवींनामा रद करने की बारी आई तो खुलासा हुआ कि हाकिम और बंशी ने मिलकर अभय को आदिवासी बताकर उसके नाम फर्जी तरीके से रजिस्ट्री व नामांतरण करा लिया।
इस बात की उसने तहसील में शिकायत की तो तारीख लगाई गई थी। इसमें बंशी अपने बेटे नरेश धाकड़ सहित सरखंडी तेंदुआ निवासी सूखा के साथ आया था। यहां दौजी आदिवासी भी अपनी बहू सुनीता और पवित्रा के साथ तारीख पर आई थी। इसी दौरान जब नरेश ने अभद्रता की तो महिलाओं ने उसे और बंशी को निशाना बनाते हुए मारपीट कर दी।
Social Plugin