
गोरी बाई पत्नी भूरा कुशवाह 35 वर्ष निवासी ग्राम अटारई ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि बीते रोज दोपहर के समय उसका बच्चा सडक़ पर साइकिल चला रहा था उसी वक्त गांव के दो लोग कल्ला यादव व रामकुमार यादव ने उसे साइकिल चलाने से मना किया और बच्चे के साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर दी।
मां को जब पता चला तो वह अपने बच्चे को बचाने के लिए पहुंची जहां आरोपियों ने बच्चे की मां के साथ भी गाली-गलौज कर दी व जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। जिसके बाद महिला थाने आई और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।