शिवपुरी। कार्यालयीन दायित्वों का निर्वहन करते हुए मेरा प्रयास होता है कि माह की पहली तारीख होते ही शीघ्र से शीघ्र कर्मचारियों का वेतन आहरित करा दूं। विशेष कर छोटे कर्मचारियों के लिए मेरा भरसक प्रयास होता है कि उन्हें वेतन समय पर मिले क्योंकि इन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अगर वेतन समय पर भुगतान न हो तो उधार भी नहीं मिलता।
उक्त उदगार डिप्टी कलेक्टर एलके पाण्डे ने जिला स्तरीय संयुक्त परामर्श दायत्री समिति की बैठक में व्यक्त किए। श्री पाण्डेय द्वारा कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को समय सीमा में सुलझाने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिए उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कर्मचारियों के स्वत्वों का भुगतान निर्धारित अवधि में ही हो।
श्री पाण्डेय की संवेदनशीलता की मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव अरविन्द कुमार जैन जिलाध्यक्ष धीरज सिंह राजपूत, जशपाल भारती, अमित चंदेल गोविन्द सिंह कुशवाह, जुगल जाटव, भग्गूराम करोसिया, अरविन्द शर्मा आदि ने सराहना की है।
Social Plugin