अगले सप्ताह सहरिया महिलाओं को मिलेंगे सहायता राशि के चैक

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोलारस विधानसभा उपचुनाव जीतने के लिए सहरिया सम्मेलन का आयोजन कर ऐलान किया था कि फल और सब्जियां खरीदने के लिए सरकार सहरिया महिलाओं को 1000 रुपए प्रतिमाह सहायता देगी। कैबिनेट में इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया है। खबर आ रही है कि अगले सप्ताह सीएम शिवराज सिंह खुद शिवपुरी जाकर सहायता राशि के चैक वितरित करेंगे। 

मध्यप्रदेश के पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। इसमें दिसंबर 2017 से सहरिया, बैगा और भारिया के परिवारों को कुपोषण से मुक्ति के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह राशि परिवार की महिला मुखिया के खाते में जमा की जाएगी। इस नवीन योजना से सहरिया, बैगा और भारिया जनजाति के लगभग ढाई लाख परिवार लाभान्वित होंगे।