सिद्दी विनायक समिति कराएगी 21 जोड़ों का विवाह सम्मेलन

पोहरी। जिले के पोहरी में सिद्दी सिद्धिविनायक सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का 5वां सम्मेलन आयोजन किया जा रहा है जिसकी बैठक समिति द्वारा सोनी फार्म हाउस पर की गई। बैठक में भोजन व्यवस्था ओर उपहार के लिए समीक्षा की गई। कई अहम बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

जिसमे इस बार 8 मार्च को पोहरी के संभव स्कूल पर 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। समिति द्वारा सम्मेलन की तैयारी जोरों से प्रारंभ कर दी गई है। इस मौके पर गिर्राज गुप्ता, गिर्राज राठी, रावत, मनोज रावत, महेश शर्मा, पप्पू सोनी, पप्पू सिठेले, रियाज खान, आबिद खा, प्रदीप गुप्ता, अभिषेक शर्मा, रोहित शर्मा, देवीसिंह जादोंन सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।