आईटीवीपी के सिगनल ट्रेनिंग स्कूल में आयोजित हुआ फेस्टिवल 2017, ड्रॉन एवं जादू के खेल रहा आकर्षण का केन्द्र

शिवपुरी। सिगनल ट्रेनिंग स्कूल, भातिसी पुलिस बल शिवपुरी द्वारा टेक्निकल फेस्टिवल का आयोजन संस्थान के प्रमुख एवं उपमहानिरीक्षक राजेश कुमार पटारिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। टेक्निकल फेस्टिवल 2017 संकल्प में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्टों जैसे ड्रोन, वाटरलेवल, इंडीकेटर, मोर्स कोड जेनरेटर, मॉस्क्यूटो रिपलेंट, रोड रेल क्रॉसिंग लैश लाईट आदि निर्मित किए गए है। जिसमें ड्रॉन आकर्षण का मुख्य केन्द्र था। कार्यक्रम के दौरान तकनीकी आधारित विभिन्न विषयों पर अधिकारियों द्वारा प्रिजेन्टेशन दिए गए। जिसमें दूरसंचार वाहिनी तथा सिगनल ट्रेनिंग स्कूल के समस्त पदाधिकारियों ने भाग लिया। 

फेस्टिवल का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि का स्वागत दूरसंचार वाहिनी के द्वितीय कमान रोशनलाल ठाकुर एवं सिगनल ट्रेनिंग स्कूल के द्वितीय कमान राजेश कुमार चौधरी द्वारा किया गया। फेस्टिवल की संध्या बेला पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न प्रदेशों के लोक नृत्यों की आकर्षक एवं रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। 

कर्मियों द्वारा प्रस्तुत जादू का खेल भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर कैंप परिसर के उपसेनानी अमित तिवारी, उपसेनानी बिन्देश्वर कुमार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद सरवैया, सहायक सेनानी सुधीर कुमार, सहायक सेनानी नरेश नामदेव एवं सिगनल ट्रेनिंग स्कूल एवं दूरसंचार वाहिनी के समस्त अधिनस्थ अधिकारी, जवान एवं उनके परिजन मौजूद थे।