
तत्पश्चात युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने अपने चिरपरिचित अंदाज में युवाओं को संबोधित किया। उत्साहित होकर युवाओं ने भाषण के बीच में तालियों और युवा मोर्चा जिंदाबाद के नारे लगाए। श्री चौहान ने पंचायत स्तर पर जल्द से जल्द कार्यकारिणी गठन करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान श्री चौहान ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष जसवंत कुशवाह और उपाध्यक्ष प्रतीक सिंगल का स्वागत किया गया।
मंच संचालन युवा नेता राम सड़ैया के द्वारा किया गया। स्वागत भाषण और आभार व्यक्त मंडल अध्यक्ष कुंवर राघवेंद्र सिंह सिकरवार ( पिंटू भैया) चंदेनी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष लव अग्रवाल, जिला मंत्री प्रदीप धाकड़, सोशल मीडिया प्रभारी महेंद्र रावत, संतोष भाई, श्याम भाई, कोलारस नगर अध्यक्ष कुलदीप धाकड़, हरवीर धाकड़, खेमराज धाकड़ तेंदुआ, हर्ष राजावत, अनिल कुशवाहा, प्रदीप निवौरिया, सूरज कुशवाहा, उपेंद्र सिकरवार, गिर्राज चतुर्वेदी, भरत रावत, सूरज कुशवाह, डॉ महेंद्र धाकड़, राम रतन जाटव, मोहित यादव बडेरा, सुभाष राजपूत, सुनील कुशवाह, हरिओम कुशवाह, भानु प्रताप सिंह तोमर, देव गोस्वामी, देवेंद्र जाटव, सोनू सेन, सागर सिकरवार, प्रथम गौर, दीपक राजावत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।