शिवपुरी। शहर के जल मंदिर रोड़ पर पिछले एक साल में अपनी अलग छाप स्थापित करने बाले डिस्काण्ट ब्राण्ड फैंक्ट्री पर दीपावली पर ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर दिए जा रहे है। इसमें ब्राण्डेड आईटमों सहित सभी ब्राण्डेड सामानों पर भारी छूट के साथ मिल रहे है।
ब्राडेंड कपड़ों पर 50 प्रतिशत की छूट
LEE, WRAUGLAR, DENIM, LEVIS, UCB, ADDIDAS, PUMA, REEBOK, PIPE JEANS, WEST SIDE, US POLO 50/ OFF
इलेक्ट्रोनिक आईटम पर 40 प्रतिशत की छूट
शहर के जल मंदिर रोड़ पर संचालित डिस्काउंट ब्रांड फैक्टी पर मिक्सर,जूसर,ट्रिसर,हेयर ड्रायर,टोस्टर,सेंडविच मेकर,इंडेक्शन, जेबीएल, फिलिप्स के स्पीकर ब्लूथूट,एफएड डी सोनी के प्रॉॅडक्ट पर 40 प्रतिशत की छूट है।
लगेज पर 50 प्रतिशत की छूट
अमेरिकन ट्राजस्टर,सफारी,स्कायवेग,व्हीआरवी,ट्रॉली वेग सभी साईज और आर्कषक रंगों में उपलब्ध है और सभी पर 50 प्रतिशत का डिस्काण्ट दिया जा रहा है।
इसके साथ ही कॉस्मेटिक्स पर 30 प्रतिशत का डिस्काउण्ट दिया जा रहा है। साथ ही ब्राडेड बॉच पर 50 प्रतिशत की छूट है।
इसके साथ डिस्काउण्ट फैक्ट्री पर ब्राण्डेड शूज एडीडास,लिवाईस,रीवॉक,पूमा,बेस्ट साईड पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
तो देर किस बात की अपनी दिपावली को बनाए और भी खास डिस्काण्ट फैक्ट्री के साथ और करें अपनी खरीददारी हमारे साथ। पता है डिस्काण्ट फैक्ट्री जल मंदिर के पास शिवपुरी।