गोपालपुर में महामारी के मरीजों के बीच पहुंचे विधायक भारती

शिवपुरी। विगत दिवस पोहरी विधानसभा क्षेत्रान्तगर्त ग्राम गोपालपुर में बायरल के चलते कई ग्रामवासी वायरल बुखार से प्रभावित हो गए थे। इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां कैम्प लगाकर ग्रावासियों का उपचार किया जारहा है। उपचार हेतु लगाए गए कैम्प में पहुंचे विधायक भारती ने ग्राम गोपालपुर एवं मजरा आनंदपुर में दो अलग-अलग स्थानों पर संचालित स्वास्थ्य कैम्पों का जायजा लिया। 

इस दौरान उन्होंने उपचार करा रहे मरीजों से कैम्पों में किए जारहे उपचार की जानकारी ली, जिसपर मरीजों एवं ग्रामवासियों ने स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा किए जारहे उपचार की सराहना करते हुए बताया कि मरीजों के उपचार के दौरान जांच हेतु ब्लड सैंपल लिए गए है तथा इंजेक्शन एवं टैबलेट्स देकर उपचार किया जारहा है। जिससे मरीजों की सेहत में सुधार हो रहा है। 

यहां स्वास्थ्य विभाग के दल जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतनवाडा के चिकित्सक एवं बीएमओ डॉ,सुनील जैन, डॉ.अजीत राणा, डॉ.उचारिया, तथा दीनदयाल चलित अस्पताल के डॉ. देवकुमार गुप्ता सहित दल के अन्य सदस्य जिनमें कृष्णकुमार शर्मा,नवल राठौर, महेन्द्र चतुर्वेदी, बीके कुशवाह, कृष्णा कबीर के द्वारा रोगियों का उपचार किया जारहा है। इसके उपरान्त विधायक भारती गोपालपुर निवासी किसान हजारी पुत्र मनफूल धाकड के घर पहुंचे जहां अज्ञात कारणों घर में आग लगने के कारण किसान का नुकसान हो गया था। यहां विधायक भारती ने संबंधित तहसीलदार को किसान के नुकसान की जांच कर मुआवजा देने की कार्यवाही करने को कहा।