साईंस कॉलेज अध्यक्ष पद छात्रा के लिए आरक्षित

शिवपुरी। श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में छात्र संघ पदाधिकारियों के लिए हुए आरक्षण में 54 सीटों में से 27 सीटों पर छात्राओं का आरक्षण हो गया है। अध्यक्ष और सह सचिव पद का चुनाव छात्राओं के बीच होगा तथा छात्राओं से ही प्रतिनिधि चुने जाएंगेे। महाविद्यालय छात्रसंघ के प्रभारी प्रोफेसर बीके जेन ने बताया कि विश्वविद्यालय से आई छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया की नियमावली के तहत 50 प्रतिशत पद छात्राओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। जिसके तहत 54 में  से 27 पद छात्राओं के लिए आरक्षित हो गए हैं। 

अध्यक्ष और सह सचिव पद के लिए छात्राओं का आरक्षण हुआ है, लेकिन छात्राएं सभी 54 पदों पर अपनी दावेदारी कर सकती हैं। जबकि छात्र सिर्फ 27 सीटों पर ही अपनी दावेदारी जता सकेंगे। छात्रों को सचिव और उपाध्यक्ष पद से ही संतोष करना होगा।