लायन्स व लायनेस साउथ का सेवा सप्ताह आज से, यह रहेंगे कार्यक्रम

शिवपुरी। पीडि़त मानवता के लिए अग्रणीय रहकर कार्य करने वाली सेवाभावी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ द्वारा इस बार सेवा सप्ताह गूंज’ शीर्षक के साथ आयोजित किया जाएगा। लायन्स क्लब के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस सेवा सप्ताह का शुभारंभ करने स्वयं प्रांतपाल नितिन मांगलिक अपनी कार रैली को लेकर शिवपुरी आ रहे है जो कार्यक्रम के मुख्यातिथ्य से सेवा सप्ताह का शुभारंभ करेंगें। 

लायन्स क्लब साउथ के अध्यक्ष एमजेएफ ला.महिपाल अरोरा, सचिव राजेश गुप्ता राम, कोषाध्यक्ष अजयराज सक्सैना व लायनेस अध्यक्षा श्रीमती सुरेखा माहेश्वरी, सचिव श्रीमती कोमल राणा, कोषाध्यक्ष श्रीमती मोनिका जैन द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि लायन साथियों द्वारा इस बार 'गूंज’ विषय पर आधारित सेवा सप्ताह मनाया जाएगा जिसके तहत की जाने वाली सेवाओं की चहुंओर गूंज हो और अन्य सेवाभावी संस्थाऐं भी इस तरह सेवाऐं कर पीडि़त मानवता की सेवा में अग्रणीय रहकर कार्य करें। 

रक्तदान से होगी सेवा सप्ताह की शुरूआत, प्रांतपाल करेंगें शुभारंभ 
उन्होनें बताया कि सेवा सप्ताह की शुरूआत 01 अक्टूबर से की जाएगी जिसमें प्रथम दिन रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय ब्लड बैंकए जिला अस्पताल शिवुरी में लगेगा। इसके अलावा सेवा सप्ताह का शुभारंभ करने स्वयं प्रांतपाल नितिन मांगलिक कार रैली लेकर शिवपुरी आ रहे है जिनके मुख्यातिथ्य में संपूर्ण सेवा गतिविधियों की शुरूआत की जाएगी जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ.एम.एस.सगर सीएमएचओ होंगें व अध्यक्षता डॉ.जे.आर.त्रिवेदिया सिविल सर्जन द्वारा की जाएगी। 1 से 7 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले सेवा सप्ताह का नेतृत्व ला.गंगाधर गोयल प्रथम उपाध्यक्ष एवं एमजेएफ  ला.राकेश जैन चेयरमैन सेवा सप्ताह द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा सभी डिस्ट्रीक्ट कैबीनेट मेंबर्स भी मौजूद रहेेंगें। शिविर संयोजक ला.पवन जैन-मीना जैन, एमजेएफ ला.नरेन्द्र जैन भोला-श्रीमती बीना जैन, ला.संजीव जैन-श्रीमती सिम्मी जैन, ला.सुनील जैन-श्रीमती वर्षा जैन,ला.जेपी जैन-श्रीमती मोनिका जैन, ला.मुकेश शुक्ला.श्रीमती आरती शुक्ला होंगें। 

2 अक्टूबर को मनाऐंगें गांधी जयंती, स्वच्छता अभियान और निकालेंगें विश्व शांति रैली 
सेवा सप्ताह के तहत 2 अक्टूबर को विश्व शांति रैली एवं स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसमें गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। विश्व शांति हेतु रैली नगर से निकलकर गांधी पार्क समाधि स्थल पहुंचेगी। इस सेवा गतिविधि के संयोजक बृजेश.श्रीमती कविता गोयलए सुनील.श्रीनीलम बीसानी, राजेन्द्र.श्रीमती वंदना शिवहरे, रीतेश.श्रीमती रूचि सांखला, सौरभ.श्रीमती सोनाली सांखला,  राजेन्द्र.श्रीमती निशा गुप्ता, मयंक.श्रीमती प्रियंका भार्गव, एमजेएफ आलोक.श्रीमती तनु गुप्ता, डॉ.प्रदीप.श्रीमती नमिता विश्वास, निर्मल.श्रीमती सुमति बंसल, निर्जय.श्रीमती अंकिता जैन होंगें। 

4 अक्टूबर को करेंगें सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान 
सेवा सप्ताह में 4 अक्टूबर को सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान स्थानीय गुरूद्वारा चौराहे पर चलाया जाएगा जिसके तहत लोगों को सडक़ सुरक्षा के तहत सुरक्षा संबंधी जानकारियों से एकत्रित पेम्पलेट वितरित किया जाएगा ताकि लोग सडक़ सुरक्षा संबंधी नियमों को जानें समझें और उस पर अमल करें। इस सेवा गतिविधि के संयोजक एमजेएफ पवन.श्रीमती संगीता जैन, रवि.श्रीमती मीरा पोद्दार, प्रवीण.श्रीमती मोनिका जैन, विनय.श्रीमती रिचा गुप्ता, पवन.श्रीमती आरती शर्मा, दीपक.श्रीमती रेणु गोयल, पारस.श्रीमती शोभा जैन होंगें। 

5 अक्टूबर को देंगें विश्व शांति का संदेश, होगी पीस पोस्टर प्रतियोगिता
सेवा सप्ताह गूंज में 5 अक्टूबर को संपूर्ण विश्व में शांति का संदेश देने के लिए पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय गणेशा ब्लेस्ड पब्लिक स्कूल में किया जाएगा। जहां इस सेवा गतिविधि के संयोजक नारायण.श्रीमती रजनी राठौर, जितेन्द्र.श्रीमती कोमल राणा, दीपक.श्रीमती कुमुद अग्रवाल, गोविंद.श्रीमती सुधा मित्तल, गिर्राज.श्रीमती कुसुम ओझा, रामकुमार.श्रीमती राधा अग्रवाल व ला.रामवीर यादव होंगें।

6 अक्टूबर को मिटाऐगें नशा, चलेगा नशा मुक्त एवं युवा जागरूकता अभियान 
गूंज के तहत मनाए जा रहे सेवा सप्ताह में 6 अक्टूबर को नशा मुक्ति अभियान व युवा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जो लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ की महिलाओं द्वारा नशे को लेकर पेम्पलेट वितरण एवं अन्य लोगों को नशे की बुराईयां बताई जाएगी और नशे से दूर रहने के उपाय बताए जाऐंगें इसमें युवाओं की भूमिका हो इसके लिए युवाओं को जागृत कर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। इस सेवा गतिविधि के संयोजक ला.हेमंत.श्रीमती लीना नागपाल,सतीश.श्रीमती ऊषा मंगल, अजीत.श्रीमती गीता जैन, अनिल.श्रीमती सुनीता जैन, जेपी.श्रीमती अंजू चौधरी एवं हरिशंकर अग्रवाल होंगें। 

7 अक्टूबर को होगी दिव्यांगों की सेवा
सेवा सप्ताह का समापन 7 अक्टूबर को दिव्यांगों की सेवा कर मनाया जाएगा, इस दौरान दिव्यांगों के बीच खेल.खिलौने व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए उपकरण वितरित किए जाऐंगें साथ ही शिक्षण सामग्री एवं बच्चों के लिए घरों से बनाए व्यंजन लाकर परोसे जाऐंगें इस तरह सेवा सप्ताह का समापन किया जाएगा। इस समापन सेवा सप्ताह के संयोजक आलोक.श्रीमती राज बिन्दल, मुकेश.श्रीमती सुषमा गोयल, मुकेश खरई.श्रीमती लता जैन, मुकेश.श्रीमती अल्का जैन, जयदीप.श्रीमती सुरेखा माहेश्वरी, महेश.श्रीमती कविता गुप्ता होंगें।