शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर में निवासरत एक परिवार ने अपने पडौस में रहने बाली एक महिला के साथ विवाद के चलते पूरे परिवार ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। जिस पर महिला कोतवाली पहुंची। जहां पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर सपरिवार मामला दर्ज कर लिया है। थाना कोतवाली में फरियादी श्रीमती शारदा पत्नि राजकुमार गुप्ता उम्र 42 वर्ष निवासी कृष्णपुरम कॉलोनी शिवपुरी ने बताया कि वह बीते रोज सरस्वती नगर कृष्णपुरम कॉलोनी में अपने घर के बाहर खड़ी थी। तभी उसका किसी बात को लेकर पड़ौस में रहने वाले फेरन परिहार से विवाद हो गया।
जब विवाद बढ़ा तो फेरन और उसके परिजन जिसमें पत्नि प्रेमबाई, पुत्र संजू परिहार व पुत्री बिट्टो परिहार निकलकर बाहर आए और सभी ने एकजुट होकर शारदा गुप्ता के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए।
अपने साथ हुई इस मारपीट को लेकर महिला शारदा पुलिस थाना कोतवाली पहुंची और चारों पति-पत्नि,पुत्र और पुत्री के विरूद्ध धारा 451,294,506,34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin