
तभी उसे रास्ते में तीन आरोपीगण भूपेन्द्र शाक्य, संजय शाक्य व महेश शाक्य निवासी शांति नगर कॉलोनी मिले जिन्होंने रश्मि के साथ मिलकर छेड़छाड़ कर दी, इसी बीच कुछ अन्य लोग गली में आते हुए दिखे तो वहां से आरोपीगण छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देकर भाग गए।
वहीं युवती अपने साथ हुई इस घटना को लेकर घर पहुंची पूरा मामला परिजनों को बताया इस पर परिजनों के साथ रश्मि पुलिस थाना फिजीकल पहुंची और यहां तीनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 354 ताहि 7/8पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।