कत्थामिल और पटेल नगर से पकड़े जुआरी

शिवपुरी। पुलिस थाना कोतवाली और फिजीकल पुलिसने संयुक्त कार्यवाह करते हुए अलग-अलग स्थानों से जुआ खेल रहे जुआरियों को पकड़ा और इनसे नगद राशि व ताश की गड्डी बरामद करते हुए इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली टीआई संजय मिश्रा को जरिए मुखबिर की सूचना मिली कि कत्थामिल के पीछे मैदान में जुए का फड़ लगा हुआ है। 

इस पर तत्काल टीआई के निर्देश पर सउनि राकेश सिंह जादौन थाना कोतवाली टीम के साथ मौके पर पहुंचे और यहां दबिश दी तो जुआ खेल रहे सचिन पुत्र जगन्ना सिंह यादव उम्र 32 वर्ष, भगवान लाल पुत्र मानसिंह यादव उम्र 28वर्ष, मनोज पुत्र दौजाराम जाटव उम्र 35 वर्ष, दिलीप पुत्र रामगोपाल यादव उम्र 37 वर्ष, पवन पुत्र रामदयाल जाटव उम्र 32 वर्ष, दिनेश पुत्र राम सिंह जाटव उम्र 36 वर्ष, विजय पुत्र बलराम जाटव उम्र 37वर्ष, हृदेश पुत्र मनीराम जाटव उम्र 26 वर्ष निवासी ठकुरपुरा जुआ खेलते हुए पकड़े गए। 

इन जुआरियों से पुलिस ने नगद 5100 रूपये व ताश की गड्डीबरामद की। जबकि दूसरी कार्यवाही थाना फिजीकल में की गई यहां थाना प्रभारी विकास यादव के निर्देशन में सउनि मुरारी सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताए स्थान पटेल नगर में दबिश दी यहां जुआ खेल रहे विकास पुत्र आनन्द तिवारी उम्र 23वर्ष, दीपक पुत्र जगदीश नायक उम्र46 वर्ष, भानू पुत्र रामजी लाल बाथम उम्र 25 वर्ष निवासी शिवपुरी को पकड़ा। इनसे पुलिस ने नगद 720 रूपये और ताश की गड्डीबरामद की। पकड़े गए सभी जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।