यशोधरा राजे आज शहर में, यह है दौरा कार्यक्रम

शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया 11 अक्टूबर 2017 को जिले में आयोजित अनेको कार्यक्रमों में भाग लेंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती सिंधिया 10 अक्टूबर को रात्रि 10.20 बजे शिवपुरी आएगीं। रात्रि विश्राम उपरांत 11 अक्टूबर 2017 को प्रात: 09.30 बजे शिवपुरी जलावर्धन योजना की सतनवाड़ा फिल्टर प्लांट एवं खूबत घाटी पर चल रहे कार्य का निरीक्षण करेंगी। प्रात: 11 बजे मानस भवन शिवपुरी में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को गैस कनेक्शन चूल्हा वितरण करेंगी। 

दोपहर 01 बजे से 01.30 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। दोपहर 01.30 बजे कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा आयोजित ग्राम रायश्री, विकासखण्ड शिवपुरी में कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम एवं कृषकों की खसरा खतौनी का वितरण करेंगी। 

अपराह्न 04 बजे खेल स्टेडियम में हॉकी खेल मैदान का भूमिपूजन एवं खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन हेतु छात्रवृत्ति प्रमाण पत्रों का वितरण करेंगी। शाम 06.45 बजे हैप्पीडेज स्कूल शिवपुरी में वार्षिक समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी। रात्रि 09 बजे ग्वालियर के लिए रवाना होंगी।