एकता दिवस के रूप में मनाई इंदिरा गांधी की 33वी पुण्यथिति

0
शिवपुरी। आज 31 अक्टूबर 2017 को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्नीशनी श्रीमती इन्दिरा गांधी जी की 33वीं पुण्यतिथि एवं सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में कांग्रेस कार्यालय शिवपुरी पर श्रृद्धाभाव के साथ मनाईं गईं। इस मौके पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने संकल्प पत्र का वाचन किया, जिसमें राट्रीय एकता के संदे को नई पीढी तक पहुंचाने के हर प्रयास में सहभागी बनने का संकल्प लिया, राट्रीय एकता के प्रसार एवं सुद्रढीकरण में मदद करने वाले अभियानों और लोक अनुठानों में सक्रिय रूप से भागीदारी करने का इंकाजनों ने संकल्प लिया। इस मौके पर देश की एकता और अखण्डता की खातिर बलिदान देने वाली इन्दिरा जी को जहां उनके योगदान का स्मरण किया वहीं लौह पुरू सरदार वल्लभ भाई पटेल के राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को याद किया। 

इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी अमिताभ सिंह हरसी, पूर्व विधायक और पीसीसी सदस्य हरिबल्लभ शुक्ला, गणे गौतम, पीसीसी सदस्य हरवीर सिंह रघुवंशी, जगमोहन सिंह सेंगर, राजेन्द्र शर्मा, अनिल उत्साही, पारम रावत, अनिल शर्मा, मुन्नालाल कुवाह, सिद्धार्थ लढ़ा, रविन्द्र शिवहरे, विजय शर्मा, रामकृण मित्तल, रामवीर सिंह यादव, के.एल.राय.अब्दुल अप्पल, योगेन्द्र रघुवंशी, पवन जैन, धीरज जामदार, कपिल भार्गव, आकाश शर्मा, पदम चौकसे, रामसिंह यादव, प्रहलाद यादव, एपीएस चौहान, राके जैन, विनयचंद झा, श्रीमती कृणा शाक्य, श्रीमती सोमवती यादव, रघुवीर कुवाह, श्मसुन्दर राठौर, सुधीर आर्य, राजेन्द्र शिवहरे, रवि कुलश्रेठ, रूपकिशोर वशिष्ठ, हरी खटीक, रामकुमार सिंह यादव, कैला कुवाह, अजयपाल सिंह, अमृतलाल जाटव, गोविन्द सिंह, जगदी यादव, जसराम धाकड,शाकिर खांन, राजेन्द्र गुप्ता, राजेन्द्र शिवहरे, नीरज तोमर, पवन शर्मा, संदीप भदौरिया सहित कई इंकाजन उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम का संचालन अनिल उत्साही द्वारा किया गया। अंत में उपस्थित कांग्रेसजनों ने पूर्व अघ्यक्ष एवं विधायक कोलारस स्व. श्री रामसिंह यादव को याद करते हुए उनकी आत्मांति हेतु दो मिनिट का मौन रखा गया। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!