शिवपुरी। शहर में बहुत ही कम समय में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहिचान स्थापित करने बाले वैभव कम्प्यूटर एण्ड मैनेजमेंट एजूकेशन ने शिक्षक दिवस पर संस्था में धूमधाम से मनाया गया। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में इस संस्थान द्वारा मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ एस के वर्मा एवं डॉ अनीता वर्मा उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन नीतू गुप्ता ने किया। इस अवसर पर स्वागत गीत हिंमाशी जैन, शिखा और सलौनी श्रीवास्तव के द्वारा प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम जैसे प्रश्न मंच,चैयर रैस,डांस,सिंगिं आदि आयोजित किए गए। जिसमें विभिन्न छात्र -छात्राओं आंचल माथुर, आयुष सिंघल, अनुज भदौरिया, चैतना संधु, किरन कुशवाह, शुभम गर्ग, अमन पाराशर, फरहीन ,वंंदना मौहार, स्नेहा अग्रवाल, प्रियंका गर्ग, वेदांश, सविता, अनुरंजन, पवन धाकड़, वैभवी गुप्ता, वैष्णवी गुप्ता ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जीवन कराना था। जिससे छात्र-छात्राएं उनके जीवन से प्रेरणा ले सके। इस कार्यक्रम में संस्था के शिक्षकगण अर्जिता शर्मा हर्ष मंगल,चंद्रभान सिंह चौहान,संजीव सर एवं कुलदीप ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया। अंत में संस्था डायरेक्टर नितेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा कार्यक्रम सफलतापूर्ण संचालन के लिए सभी का आभार प्रकट किया और छात्र छात्राओं के उज्जबल भविष्य की कामना की।
Social Plugin