
कोटवारों के पारिश्रमिक वृद्धि उनके स्थाई करण, भृत्यों को कार्यालय सहायक का पदनाम देने नि:सशक्त वाहन भत्ते में राजपत्रित और गैर राजपत्रित की विसंगति को समाप्त करने भृत्यों को वर्दी प्रदाय अधिववार्षिकी आयु सीमा 62 से 65 वर्ष करने तथा पेंशन प्रकरणों को तत्परता पूर्वक निराकृत करवाने गहन विचार विमर्श हुआ। नवनियुक्त प्रांताध्यक्ष महेन्द्र शर्मा के जिला प्रवास पर बात हुई।
सभा में सभी उपस्थित जनों को संघ के अरविन्द कुमार जैन ने धन्यवाद ज्ञापित कर सभा का समापन किया। बैठक में अतर सिंह धानुक, संतोष कुमार, कुंजबिहारी पुरोहित, रामकुमार ठाकुर, सरला आदिवासी, भैरू कर्ण, भंगुराम करौसिया, हवीव खांन, गोविन्द सिंह कुशवाह, शरद वाजपेयी, धीरज सिंह, अमित चंदेल, अरविन्द शर्मा, सहित विभिन्न विभागों के शासकीय सेवक उपस्थित थे।