लघु वेतन कर्मचारी संघ की आवश्यक बैठक संपन्न

0
शिवपुरी। म.प्र. लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला इकाई शिवपुरी की अहम बैठक विभिन्न कर्मचारी समस्याओं को लेकर संघ कार्यालय पर बुलाई गई। बैठक  में सभी विभागीय पदाधिकारियों ने बिन्दुवार चर्चा की एवं उनके समाधान हेतु पत्राचार तथा जायजा स्तर पर कार्यवाही करने पर सहमति दी जल संसाधन विभाग में अकुशल से अर्धकुशल से कुशल श्रमिकों के पदों पर संविलियन की प्रक्रिया को श्रमिक हितों को ध्यान में रखकर हल करवाने की मांग रखी। सातवे वेतनमान पर चर्चा हुई। 

कोटवारों के पारिश्रमिक वृद्धि उनके स्थाई करण, भृत्यों को कार्यालय सहायक का पदनाम देने नि:सशक्त वाहन भत्ते में राजपत्रित और गैर राजपत्रित की विसंगति को समाप्त करने भृत्यों को वर्दी प्रदाय अधिववार्षिकी आयु सीमा 62 से 65 वर्ष करने तथा पेंशन प्रकरणों को तत्परता पूर्वक निराकृत करवाने गहन विचार विमर्श हुआ। नवनियुक्त प्रांताध्यक्ष महेन्द्र शर्मा के जिला प्रवास पर बात हुई। 

सभा में सभी उपस्थित जनों को संघ के अरविन्द कुमार जैन ने धन्यवाद ज्ञापित कर सभा का समापन किया। बैठक में अतर सिंह धानुक, संतोष कुमार, कुंजबिहारी पुरोहित, रामकुमार ठाकुर, सरला आदिवासी, भैरू कर्ण, भंगुराम करौसिया, हवीव खांन, गोविन्द सिंह कुशवाह, शरद वाजपेयी, धीरज सिंह, अमित चंदेल, अरविन्द शर्मा, सहित विभिन्न विभागों के शासकीय सेवक उपस्थित थे। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!