आईसीयू के बाद अस्पताल की इमरजैंसी सेवा ट्रॉमा सेंटर भी बंद

शिवपुरी। शिवपुरी के स्वास्थय को झटका देने वाली  खबर आ रही है कि प्रदेश का नम्बर 1 अस्पताल का तमगा पाने वाले अस्पताल की बंद हो रही यूनिटो में एक ओर यूनिट बंद होने की कगार पर खडी हो गई है, इस यूनिट के बंद होने पर शिवपुरी की स्वास्थ सेवाओ को एक ओर बडी झटका लगेगा। जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले से 3 नेशनल हाईवे गुजरने के कारण जिले के सरकारी अस्पताल में अपातकालीन सेंवा के लिए ट्रॉमा सेंटर शुरू किया गया था, लेकिन बजट के आभाव के कारण अस्पताल में यह आपातकालीन सेवा बंद हो जाऐगी। 

ट्रॉमा सेंटर में काम करने वाले 9 कर्मचारियों को तो अस्पताल प्रबंधन पहले की काम बंद करने का नोटिस थमा चुका है, लेकिन 6 माह से वेतन न मिलने की वजह से वो अब भी काम करने आ रहे हैं।  जब सीएमएचओ एमएस सागर से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि इस मामले में प्रमुख सचिवए डायरेक्टर हेल्थ और अन्य सभी जगहों पर बात की है। 

लेकिन सभी जिम्मेदारों का कहना है कि शासन इसमें कोई मदद नहीं कर सकता हैए क्योंकि उनके पास ट्रॉमा को संचालित करने के लिए अलग से कोई बजट नहीं है। ऐसे में आईसीयू यूनिट की ही तरह इसे भी बंद करने की तैयारी हो गई है।