परिवहन विभाग की मौन स्वीकृति से शिवपुरी जिले में बैखोफ दौड़ रही है राजस्थान की बसें

पोहरी। जिले के पोहरी तहसील के अंतर्गत बिना परमिट की बसे दौड़ रही है जिन पर परिवहन विभाग द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नही की गई है। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी विभाग को नही हो अपितु विभाग की मौन स्वीकृति से यह काम चल रहा है। मामला पोहरी के ग्राम भैसरावन क्षेत्र का है जहाँ राजस्थान लोक परिवहन सेवा कोटा की बसें मध्यप्रदेश की सीमा में बिना परमिट के दौड़ रही है। इन बसों का परमिट केवल कोटा से कस्बा थाना तक का है जो कोटा से कस्बा थाना न जाते हुए कोटा से भैसरावन क्षेत्र में दौड़ रही है। 

जिन पर अभी तक परिवहन विभाग द्वारा कोई करवाई तक नही की गई है। ऐसे में बिना परमिट के अनफिट बसों के चलन से लोगो को भी खतरा रहता है। यह बसें राजस्थान लोक परिवहन कि है इस लिए बिना रोकटोक के बसे बिना परमिट के दौड़ रही है जबकि मधयप्रदेश परिवहन विभाग द्वारा इन बसों को नजरंदाज कर दिया गया है।

इनका कहना है कि 
आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है अगर बिना परमिट के बस दौड़ रही है तो जल्द करवाई की जाएगी।
विक्रमजीत सिंह कंग, आरटीओ, शिवपुरी