पेट्रोल पंप पर खड़े अवैध रेत से भरे पांच डंपर जप्त

शिवपुरी। कोतवाली पुलिस ने आज सुबह गुना बायपास पर स्थित वनस्थली पेट्रोल पंप पर अवैध रेत से भरे पांच डंपरों को पकड़ा है। जो बिना रॉयल्टी के थे। पुलिस को देखकर डंपरों में मौजूद स्टाफ डंपरों को छोडक़र वहां से भाग गए। पुलिस ने पांचों डंपरों को जब्त कर थाने में रख दिया और आगामी कार्यवाही के लिए प्रकरण खनिज विभाग को सौंप दिया। 

जानकारी के अनुसार आज सुबह कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि वनस्थली पेट्रोल  पंप पर पांच डंपर जिनमें अवैध रूप से रेत  भरकर लाई गई है खड़े हुए हैं। इस सूचना पर पुलिस  ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की और पांचों डंपरों को पकड़ लिया, लेकिन पुलिस के आते ही डंपर चालक और वहां मौजूद स्टाफ वहां से भाग गया। पुलिसकर्मियोंं ने डंपरों की तलाशी ली तो उनमें कुछ पुरानी रॉयल्टियां रखी हुई थीं। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि रेत का अवैध कारोबार करने वाले लोग पुरानी रॉयल्टियों का उपयोग कर शहर में रेत का अवैध कारोबार करते हैं।