
उपरांत सायं 4:00 बजे लुकवासा में शोक संवेदना, उपरांत 4:30 बजे बदरवास पहुंचकर बदरवास ब्लॉक के पोलिंग कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। उपरांत सायं 7:00 बजे बहगवां पहुंचकर बिनेका से वहगवां प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ का लोकार्पण करेंगे। उपरांत शिवपुरी आकर रात्रि 10 बजे गणेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।
रात्रि विश्राम शिवपुरी में करेंगे। सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया दौरे के क्रम में 06 सितम्बर बुधवार को सुबह 9:00 बजे बॉम्बे कोठी पर जनसम्पर्क, प्रात: 9:30 बजे जैन संत श्री श्री 108 अजीत सागर महाराज के सत्संग में षामिल होंगे, तत्पश्चात शिवपुरी से प्रस्थान कर प्रात: 11:00 बजे डबरार-दिनारा में शोक संवेदना, उपरांत प्रात: 11:30 बामौर डामरौन में शोक संवेदना, उपरांत अपरान्ह 12:00 बजे पिछोर पहुंचकर पिछोर ब्लॉक के बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं से सीधे रूबरू होंगे।
उपरांत दोपहर 02:00 बजे खनियांधाना पहुंचकर खनियांधाना ब्लॉक के बूथ कार्यकर्ताओ की बैठक लेंगे, जहां सांसद श्री सिंधिया कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। उपरांत सायं 4:00 बजे मायापुर में षोक संवेदना, उपरांत बदरवास ब्लॉक के कुण्डाई में सायं 5:00 बजे एजवारा-कुण्डाई रोड का लोकार्पण उपरांत कोलारस आकर सायं 6:30 बजे ब्राम्हण एकता सम्मेलन में शामिल होंगे। ब्राम्हण सम्मेलन उपरांत सायं 7:30 बजे शिवपुरी आकर शिवपुरी शहर कांग्रेस की पोलिंग कार्यकर्ताओं की मीटिंग में भागीदारी करेंगे तथा कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे।
सांसद श्री सिंधिया 07 सितम्बर गुरूवार को प्रात: 9:00 बजे जनसम्पर्क बॉम्बे कोठी, प्रात: 9:15 बजे क्रिकेट प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे, इसके उपरांत प्रात: 9:30 बजे नगर पालिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम फल एवं सब्जी मण्डी का भूमिपूजन, उपरांत प्रात: 9:45 पर वार्ड नम्बर-2 में सामुदायिक भवन का लोकार्पण एवं पेवर टाइल्स का भूमिपूजन करेंगे।
इसके उपरांत प्रात: 10:15 बजे आईपीएस स्कूल के प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होंगे, उपरांत प्रात: 11:00 बजे शिवपुरी शहर में शोक संवेदनाऐं व्यक्त करेंगे, उपरांत अपरान्ह 11:30 बजे तेंदूआ पहुंचकर शोक संवेदना उपरांत 11:45 पर खरई पहुंचकर खरई जोनल के बूथ कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे, उपरांत खरई से वापसी शिवपुरी आकर दोपहर 2:15 पर होटल पीएस में आयोजित क्षमावाणी कार्यक्रम तथा व्यापारी प्रकोश्ठ के कार्यक्रम में शामिल होंगे, उपरांत सांसद श्री सिंधिया दोपहर 03:00 बजे ग्वालियर के लिये प्रस्थान करेंगे।
सांसद श्री सिंधिया अपने इस तीन दिवसीय दौरे में क्षेत्र में जहां ग्रामीण एवं शहरी जनता को कई सौगात देंगे तथा कलेक्टोरेट में विकास कार्यों की समीक्षा तथा प्रत्येक ब्लॉक के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से सीधे रूबरू होंगे।