शिवपुरी। करैरा एसडीओपी आईपीएस अनुराग सुजानिया का ट्रांसफर करैरा से मुरैना हो गया है। आईपीएस सुजानिया अभी करैरा में एसडीओपी के पद पर पदस्थ रहे है। इसके साथ ही सुजानिया पिछोर में भी एसडीओपी के पद का प्रभार संभाल रहे थे।
विदित हो कि करैरा एसडीओपी अनुराग सुजानिया शिवपुरी में आईपीएस बनकर ट्रेनिंग कर रहे थे। उनके इस प्रबेशनल टाइम में करैरा क्षेत्र में रेत माफियाओं में हडकंप की स्थिति निर्मित कर रखी थी।
अब इन्हें करैरा से एडीशनल एसपी मुरैना बनाया गया है। अब करैरा और पिछोर दोनों अनुविभाग इनके ट्रासफर के बाद खाली हो गए है। अब इन दोनों जगहों के लिए नए एसडीओपी का इंतजार करना होगा।