जय महा माई समिति ने लगाई देशभक्ति से परिपूर्ण झांंकी, आज होगा विशाल जागरण

शिवपुरी। गणेश महोत्सव के दौरान खुड़े पर जय महा माई समिति द्वारा कल देशभक्ति से परिपूर्ण झांकी का मंचन किया और वहां भारतमाता की आरती कराई गई। आज समिति द्वारा गणेश पांडाल में आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें बाहर से आए कलाकार प्रस्तुति देेंगे। आर्केस्ट्रा के दौरान हैरतगेंज कारनामों के साथ-साथ मनमोहक झांकियां भी लगाई जाएंगी। 

उक्त जानकारी समिति के संस्थापक और शिवसेना के जिला प्रमुख बालकिशन शिवहरे पप्पू ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह भी इस वर्ष भी उनकी समिति ने कॉलोनी में गणेश प्रतिमा की स्थापना की है जहां प्रतिदिन सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा ह। 

कल उनकी समिति द्वारा भारतमाता की झांकी लगाई गई जिसमें भगतसिंह, राजगुरू, सुखदेव भारत मां की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करते हुए दिखाए गए हैं। वहीं मंच पर धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिसमें महारास की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।