शिवपुरी। मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में गुरूवार की दोप. धर्मशाला ट्रस्ट निर्वाचन के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन रामेश्वर बिन्दल कोलारस द्वारा किया गया और इस बैठक में धर्मशाला ट्रस्ट को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की। चर्चा उपरांत मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला ट्रस्ट अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया की गई जो चुनाव अधिकारी चन्द्रसेन जैन व हरिशंकर गोयल बैराढ़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। निर्वाचन प्रक्रिया में वर्तमान अध्यक्ष अजीत जैन (खतौरा वाले) को सर्वसम्मति से निर्वाचन में भाग ले रहे ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने पुन: 3 वर्ष के लिए ट्रस्ट अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किए जाने की घोषणा की।
इस पर चुनाव अधिकारियों द्वारा सर्वानुमति से अजीत जैन के ट्रस्ट अध्यक्ष चुने जाने पर पुन: अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की गई। इसके अलावा ट्रस्ट की कार्यकारिणी भी गठित हुई जिसमें अध्यक्ष अजीत जैन खतौरा वाले सहित संयुक्त अध्यक्ष गोपाल ठेकेदार बदरवास, वरि. उपाध्यक्ष जगदीश गोयल पोहरी वाले, अनूप गोयल बैराढ़ वाले, महामंत्री रामेश्वर बिन्दल कोलारस, कोषाध्यक्ष गोपालकृष्ण गुप्ता भटनावर वाले, संयुक्त कोषाध्यक्ष महेन्द्र गोयल ककरौआ वाले, प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी डॉ.राजकुमार गुप्ता कार्या वाले कोलारस, उपाध्यक्ष आदेश गुप्ता बैराढ़ वाले, निर्माण संयोजक सुमत जैन लुकवासा वाले, सह मंत्री वीरेन्द्र सर्राफ मगरौनी वाले, सहमंत्री संजय गुप्ता बैराढ़ शामिल है।
सर्वप्रथम बैठक हुई तत्पश्चात चुनाव पूरे हुए मीटिंग संचालन रामेश्वर बिन्दल कोलारस द्वारा किया गया। ट्रस्ट की निर्वाचित नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को समस्त मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के सभी बन्धुजनों ने बधाई व शुभकामनाऐं दी है।
Social Plugin