पिछोर। जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम भयावन में कल एक महिला के साथ आरोपी ने छेडख़ानी कर दी। जिसकी शिकायत पीडि़ता ने थाने पहुंचकर की। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 452, 354 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। जानकारी के अनुसार पीडि़ता बबीता (परिवर्तित नाम) का खेत ग्राम भयावन में स्थित जहां उसका मकान भी बना हुआ है।
उसी खेत के पास आरोपी बालू पुत्र श्रीकिशन लोधी का खेत स्थित है। कल सुबह बबीता घर के बरामदे में पूजा कर रही थी उसी समय आरोपी अपने खेत से काम करने के बाद उसके घर में घुस आया। जहां आरोपी ने पीडि़ता के साथ अशलील हरकतें की। जिसका पीडि़ता ने विरोध किया तो आरोपी मौके से भाग गया।
Social Plugin