
बैराड नगर में अब तक यूको बैंक तथा मध्यांचल बैंक की शाखाऐं संचालित है,जबकि बैराड नगर,व्यापारिक तथा ग्रामीण क्षेत्र के कई गांवों का केन्द्र होने कारण यहां व्यापारिक लेनदेन तथा किसानों का लेनदेन निरंतर बढता जारहा है, जिसके चलते वर्तमान में उपलब्ध बैंकों शाखाओं पर अधिक भीड़ होने के कारण नागरिकों को असुविधा होती है। क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद भारती द्वारा भी बैराड नगर में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा प्रारंभ किये जाने हेतु प्रयास किया जा रहा था।