
जानकारी के अनुसार गुड़िया कोर पुत्री हरवन्स कौर उम्र 12 वर्ष निवासी जैल कालोनी कोलारस रात अपने परिजनों के साथ घर के आंगन मैं सो रही थी। तभी अंधेरे मैं किसी ने गुड़िया की चोटी काट दी जिसके बाद गुड़िया के चिल्लाने की आवाज से आस पास सो रहे लोग जागे और उजाला किया तो देखा कि किसी ने बालिका के बाल काट दिए है।
जिसे देखकर बालिका और उसकी मां की तवियत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा हादसे के बाद कालोनी में भय का माहौल निर्मित है और जनता द्वारा अलग अलग क्यास लगाए जा रहे है।
इससे पूर्व बैराड़ कस्बे में चुटिया काटने की घटना घटित हो चुकी है। शिवुपरी जिले के साथ मुख्यालय पर भी चुटिया काटे जाने की घटना से नागरिकों में भय का माहौल व्याप्त हो रहा है।