बदरवास। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम तिलातिली में मंगलवार-बुधवार की रात माता के मंदिर के ताले तोडक़र चोरों ने मंदिर में रखे माता के सोने व चांदी के अभूषण चोरी कर लिए। इस बात की सूचना सुबह पुजारी के मंदिर पहुंचने पर लगी। पुजारी ने तत्काल ग्रामीणों को उक्त चोरी की घटना के बारे में बताया। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। जहां पुलिस ने पुजारी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गांव के बीरेन्द्र पुत्र शैतान यादव उम्र 50 वर्ष जो कि ग्राम तिलातिली में स्थिति माता के मंदिर में पुजारी है। वह रोज पूजा करके अपने घर चला जाता है। बीते रोज भी वह मंदिर का ताला लगाकर अपने घर पर चला गया था।
तभी रात्रि में मंदिर को निशाना बना कर चोरों ने मंदिर में रखे सोने के आभूषण सहित चांदी का सामान दानपेटी में रखी नगदी भी चोरी कर ली। चोरी गए अभूषणों की कीमत 30 हजार रुपए बताई जा रही है।
Social Plugin