कोंचिग संचालकों की मनमानी के चलते एबीवीपी ने निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। शहर की जितनी भी कोचिंग है वह शाम 7 बजे तक संचालित न की जाएं। छात्राओं के साथ कोई घटना न घटे इसलिए प्रशासन को इस दिशा में सख्ती कर कोचिंग को देर रात तक चलने वाली कोचिंगों को बंद किया जाए। साथ ही कोचिंग संचालकों को रोका जाए। यह बात एबीवीपी के छात्र नेताओं ने कलेक्टोरेट में प्रदर्शन के बाद दिए गए ज्ञापन में छात्र नेताओं ने कही। 

जिला संयोजक मयंक दीक्षित ने कहा कि अवैध रुप से चल रही कोचिंगों को बंद किया जाए साथ ही 7 के बाद किसी भी हाल में कोचिंग न चले। नगर मंत्री संकल्प जैन ने कहा कि शासकीय विद्यालयों मे जिला शिक्षा अधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा निरीक्षण होता है उसी प्रकार शासकीय महाविद्यालयोंं मे निरीक्षण हो जिससे महाविद्यालयों कि समस्या सामने आए।महाविद्यालयो मे आरओ जल कि व्यवस्था हो और स्वच्छता के लिए समिति बनाई जाए। प्रदर्शन मे 300 से अधिक छात्र उपस्थित रहे। इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर से कलेक्टोरेट तक रैली भी निकाली गई। 

इस मौके पर जिला एसएफडी प्रमुख राहुल पडरया, जिला कला मंच प्रमुख अमित दुबे, नगर अध्यक्ष दीप, नगर मंत्री संकल्प जैन, नगर छात्रा प्रमुख अनुप्रिया तंवर, अर्पण शर्मा, अभिषेक चतुर्वेदी, अंशुल माहोर, निकेतन शर्मा, वेदांश सविता, हर्षित भार्गव, रितेश रजक, जय शर्मा, मयंक राठौर, कृष्णपाल, कमल कुशवाह, अक्षय तोमर, बल्ले यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।