
जानकारी के अनुसार राधिका पुत्री राजाराम कुशवाह परिवर्तित नाम उम्र 18 वर्ष निवासी कुशवाह मौहल्ला पुरानी शिवपुरी सुबह लगभग 5 बजे घर से अचानक गायव हो गई। इस बात की शिकायत परिजनों ने देहात थाने में की। बताया गया है उक्त युवती का प्रेम-प्रंसग पास में किराए से रहने वाले ड्रायवर राहुल निवासी दिनारा के साथ चल रहा था। और युवती के गायव होने बाद से वह भी गायव है।