बदरवास में सक्रिय चोर दबोचे, सामान बरामद

0
शिवपुरी। पुलिस कप्तान सुनील पांडेय के निर्देशानुसार कोलारस एसडीओपी सुजीत भदौरिया के निर्देशन में रात्रि में गश्त अभियान बढ़ाया और थाना प्रभारी पीपी मुदगल के निर्देशानुसार एक टीम गठित की गई। इसी के चलते हरवीर जाटव, ख्याली राम जाटव निवासी घुरवार बन्टू उफऱ् राजाराम पुत्र सिरनाम कुशवाह रामगढ़  को संदेह के आधार पर रात्रि गश्त में पकड़ा और लगातार बदरवास में चोरियों की घटना को अंजाम देने बाले चोरो को बदरवास पुलिस ने पकड़ा तो बदरवास की कई चोरिया करना सामने आया है।

बदरवास नगर में 17 जुलाई को मंडी मार्ग पर गौरव बंसल की दुकान से शटर चटकाकर करीब 20 हजार रुपए का सामान ले गए थे जो चोरी करना कबूला एवं राजश्री एवं विमल की पुडिय़ा एवं लक्स साबुन जपत की गई और इसके अलाबा इसके अलाबा 22 दिसम्बर को शासकीय मिडिल स्कूल से एलसीडी एवं दो मोनिटर एवं दो सीपीओ चोरी हुए थे जिन्हें भी करना कबूला है और आज न्यायलय में आरोपियों को माल जप्ती हेतु न्यायलय से पीआर मांगा है। गिरफ्तार करने वालों में एसआई रामेश्वर शर्मा,प्रोवेजनल अरविन्द सिंह राजपूत,एएसआई राजकुमार रघुवंशी,प्रधान आरक्षक संदीप कुजूर,आरक्षक  राजबहादुर मीना,सुनील रघुवंशी,विश्वनाथ सिंह तोमर शामिल है। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!