
बदरवास नगर में 17 जुलाई को मंडी मार्ग पर गौरव बंसल की दुकान से शटर चटकाकर करीब 20 हजार रुपए का सामान ले गए थे जो चोरी करना कबूला एवं राजश्री एवं विमल की पुडिय़ा एवं लक्स साबुन जपत की गई और इसके अलाबा इसके अलाबा 22 दिसम्बर को शासकीय मिडिल स्कूल से एलसीडी एवं दो मोनिटर एवं दो सीपीओ चोरी हुए थे जिन्हें भी करना कबूला है और आज न्यायलय में आरोपियों को माल जप्ती हेतु न्यायलय से पीआर मांगा है। गिरफ्तार करने वालों में एसआई रामेश्वर शर्मा,प्रोवेजनल अरविन्द सिंह राजपूत,एएसआई राजकुमार रघुवंशी,प्रधान आरक्षक संदीप कुजूर,आरक्षक राजबहादुर मीना,सुनील रघुवंशी,विश्वनाथ सिंह तोमर शामिल है।