
मांग की जाएगी कि अविलंब रूप से भारतीय सेना में यादवों की संख्या बहुतायत है और वह देश की प्राण-प्रण से रक्षा-सुरक्षा कर रहे है ऐसे में जब अन्य रेजीमेंट की स्थापना की गई है तो फिर अहीर रेजीमेंट की स्थापना भी शीघ्र की जाए।
इस मांग को लेकर गत दिवस जिला मुख्यालय पर यादव एवं युवा यादव महासभा द्वारा पोस्टकार्ड तैयार किए गए और इसके साथ लक्ष्य तय किया गया कि संपूर्ण जिले भर से 5 हजार पोस्टकार्ड के माध्यम से भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट की स्थापना को लेकर मांग की जाएगी। यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा और धीरे-धीरे संपूर्ण जिले में पोस्टकार्ड एकत्रित कर प्रधानमंत्री को भेजे जाऐंगें।