शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाली हनुमान कॉलोनी से शुक्रवार की रात चोर चार ऑटो मेंं से बैटरी व बिजली केबिल चुराकर ले गए। चुराए गए सामान की कीमत 15 हजार रुपए बताई गई है। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रामलखन पुत्र श्रीलाल धाकड़ उम्र 28 वर्ष निवासी नया बस स्टेंड हनुमान कॉलोनी रात में अपनी ऑटो को घर के बाहर रखकर घर में सो गया। जब वह सुबह ऑटो लेकर निकला तो उसका ऑटो चालू नहीं हुआ। देखने पर पता चला कि ऑटो की बैटरी गायब थी।
वहीं उसके पड़ोस में रहने वाले तीन और ऑटो चालकों की बैटरी व बिजली की केबिल गायब थी। जिस पर रामलखन ने पुलिस थाने में आकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले में चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Social Plugin