कोलारस। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के कोलारस हाईवे पर ही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कट्टू वाहन को पकड़ा है। इस वाहन में कू्ररता पूर्वक 5 भैंसों को आरोपी काटने के ले जा रहे थे। जिस पर पुलिस ने उक्त ने उक्त आरोपी ड्रायवर पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। बीते रोज कोलारस एसडीओपी सुजीत भदौैरिया को मुखबिर से सूचना मिली कि गुना से एक लोडिंग वाहन में भेंसो को भरकर ले जाया जा रहा है।
जिस पर एसडीओपी ने एसआई पीपी परमार को कार्यवाही के लिए भेजा जैसे ही वाहन कोलारस सीमा में दाखिल हुआ वैसे ही एसआई परमार ने अपने साथी पुलिसकर्मियो के साथ वाहन को पकड़ कर कोलारस थाने लाया गया।
जिसमें से 5 भेंसो को मुक्त कराया और गाड़ी मालिक आसिफ खांन, पुत्र शकील खांन, वाहन ड्राईवर हरवीर सिंह गुर्जर पुत्र रामचरण निवासी म्याना के खिलाफ पशु अत्याचार की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।
Social Plugin