आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनीकार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की अंतिम चयन सूची जारी

0
शिवपुरी। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना नरवर के अंतर्गत 02 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, 02 मिनी कार्यकर्ता एवं 05 आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदो के संबंध में समिति की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार अनन्तिम चयन किया गया है। उक्त अनन्तिम सूची के विरूद्ध दावे, आपत्तियां मय साक्ष्यों के 27 जुलाई 2017 तक कार्यालय परियोजना अधिकारी आईसीडीएस नरवर में कार्यालयीन समय में स्वीकार किए जाएगें।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु ग्राम पंचायत कैरूआ में चयनित आवेदिका श्रीमती नेहा शाक्य पत्नि प्राणसिंह, प्रतीक्षारत आवेदिका श्रीमती राजेश्वरी जाटव पत्नि कमल एवं ग्राम पंचायत खडीचा के लिए चयनित आवेदिका कु.एकता ठाकुर पुत्री प्राण सिंह, प्रतीक्षारत आवेदिका में श्रीमती अरूणा रावत पत्नि वीर सिंह का अनंतिम चयन किया गया है। 

मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए ग्राम पंचायत छितरी में चयनित आवेदिका श्रीमती भावना खंगार पत्नि राकेश, प्रतिक्षारत आवेदिका श्रीमती गिरजा जाटव पत्नि महेश एवं ग्राम पंचायत समोहा में चयनित आवेदिका श्रीमती अरूणा लोधी पत्नि भारत, प्रतीक्षारत आवेदिका कु.सरोज कुशवाह पुत्री प्रकाश का अनंतिम चयन किया गया है। 

इसी प्रकार आंगनवाड़ी सहायिका हेतु ग्राम पंचायत निजामपुर के लिए चयनित आवेदिका श्रीमती राजकुमारी बाथम पत्नि राधेलाल, प्रतीक्षारत में श्रीमती रीना आदिवासी पत्नि उदय, ग्राम पंचायत किशनपुर में चयनित आवेदिका श्रीमती अनीता शाक्य पत्नि अमृतलाल, प्रतीक्षारत में श्रीमती ममता आदिवासी पत्नि वारेलाल, ग्राम पंचायत नरौआ में चयनित आवेदिका श्रीमती अरूणा रावत पत्नि अटल, प्रतीक्षारत में श्रीमती भारती रावत पत्नि राजेन्द्र, ग्राम पंचायत फूलपुर में चयनित आवेदिका श्रीमती मिथला उर्फ मिथलेश गोस्वामी पत्नि कंचनगिरी, प्रतीक्षारत में श्रीमती प्रीती शर्मा पत्नि पवनगिर एवं ग्राम पंचायत बहगवां में श्रीमती ललिता सैन पत्नि मनोज का अनंतिम चयन किया गया है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!