शिवपुरी। सिटी कोतवाली पुलिस ने आज एक स्मैक तस्कर को पकड़ लिया है। ये एक बड़ी सफलता है परंतु हिरासत में लिए गए स्मैक तस्कर की गिरफ्तारी दर्ज नहीं की जा रही क्योंकि वो टीआई का प्राइवेट ड्राइवर भी है। बताया जा रहा है कि पहले भी पुलिस ने इस स्मैक तस्कर को पकड़ा था। तब भी एक टीआई और स्मैक तस्कर के बीच गुप्त अनुबंध हो गया था। जानकारी के अनुसार आज कोतवाली पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को उसके दो अन्य साथियों के साथ पकड़ लिया।
इस आरोपी के कब्जे से पुलिस ने स्मैक भी बरामद किया है। बताया गया है कि उक्त आरोपी को इससे पहले भी स्मैक के साथ पकड़ लिया गया था। फिर टीआई और स्मैक तस्कर के बीच कोई गुप्त अनुबंध हो गया और स्मैक तस्कर की गिरफ्तारी दर्ज नहीं की गई।
उल्टा टीआई ने स्मैक तस्कर को अपना प्राइवेट ड्राइवर बना लिया। अभी हाल ही में संबंधित टीआई का ट्रांसफर हो गया है। इसी के साथ स्मैक तस्कर फिर से पुलिस के चंगुल में आ फंसा।
Social Plugin