करैरा। जिले के करैरा कस्बे में आज सुबह पुलिस और मंडी कर्मचारियों ने मूंगफली से भरे एक यूटीलिटी वाहन को पकड़ लिया जिसे वह थाने ले गए जहां से पुलिस ने कार्यवाही हेतु ट्रक कृषि मंडी अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया। जहां आरोप है कि मंडी अधिकारियों ने सांठ गांठ कर उक्त मूंगफली को किसान की बताकर मंडी प्रांगण में ही विक्रय करा दी। जबकि पुलिस का कहना था कि उक्त ट्रक में जो मूंगफली भरी हुई थी वह किसी व्यापारी की थी और उस पर कोई भी कागजात नहीं थे।
जानकारी के अनुसार आज सुबह कस्बे में पुलिस और मंडी कर्मचारियों ने एक यूटीलिटी वाहन को पकड़ लिया। जिसमें लगभग 30 से 35 बोरी मूंगफली की भरी हुईं थी लेकिन उसके परिवहन और वैधता संबंधी कोई भी कागजात वाहन चालक पर नहीं थे इस कारण पुलिस उक्त वाहन को पकडक़र करैरा थाने ले आई जहां से कार्यवाही हेतु मंडी प्रबंधन को वाहन सौंप दिया।
इसके बाद मंडी कर्मचारी वाहन को लेकर मंडी पहुंचे जहां कुछ समय बाद ही उक्त वाहन में लदी मूंगफली के बोरों को मंडी प्रांगण में ही बिकवा दिया। आरोप है कि मंडी कर्मचारियों ने बिना कोई दस्तावेज लिए उक्त मूंगफली के वाहन को किसान का बताया जबकि वह वाहन किसी व्यापारी का और माल उसके गोदाम का पहुंच रहा था।