
सीता पत्नी रामकुमार लोधी उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम गजौरा ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि 27 जुलाई की रात लगभग 2 बजे चोरों ने घर में घुसकर अलमारी के ऊपर रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी 25 हजार रुपए चुराकर ले गए और घर के किसी भी सदस्य को चोरों की भनक तक नहीं लगे।
सुबह जब परिजन जागे तो उन्होंने सामान बिखरा हुआ देखा जिस पर वह समझ गए कि घर में चोरी हो गई है। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब जांच-पड़ताल कर केस दर्ज कर लिया है।