
जानकारी के अनुसार फरियादी धनीराम पुत्र बारेलाल निवासी जामखो अपने घर पर था तभी गांव के ही पुन्नालाल जाटव ने कहा कि तू मेरे भाई प्रताप की हत्या कराई है। बस इसी बात पर से दोनों व्यक्तियों में मुंह बाद हो गया मुंह बाद इतना बढ़ा की धनीराम में पुन्नालाल ने बंदूक से गोली मार दी जो उसके पैर में लगी है। जिससे वह घायल हो गया घायल व्यक्ति को उसके परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।