शिवपुरी। बैसे तो मां का दर्जा भगवान से भी ऊपर माना जाता है, लेकिन इस पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का काम एक कलयुगी कुपुत्र ने किया। कोतवाली शिवपुरी में वृद्धा मां की मारपीट कर उसे अशलील गालियों में तथा रास्ता रोकने सहित जान से मारने की धमकी देने के मामले में उसके पुत्र गणेश पुत्र श्रीलाल धाकड़ पर मामला कायम किया गया है। आरोपी गणेश के साथ उसके सहयोगी हरभजन पुत्र चौआ धाकड़ निवासी लालकरण पर भी कायमी हुई है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सुशीला धाकड़ पत्नि श्रीलाल धाकड़ उम्र 60 वर्ष निवासी रातौर जब कहीं जा रही थी तो आरोपी गणेश धाकड़ और हरभजन धाकड़ ने उसका रास्ता रोककर उसे जमकर अशलील गालियां दी।
इससे भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने वृद्धा को पीटा तथा उसे जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह सुशीला कोतवाली पहुंची और उसने आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 294, 341 और 506 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Social Plugin