शिवपुरी। युवक को मैला खिलाने के मामले का वीडियो वायरल होने के बाद सतनबाड़ा पुलिस ने इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए पहले प्रकरण में धारा का इजाफा किया और उसके बाद इस मामले के सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बताना मुनासिब होगा कि बीती 16 जुलाई को आशिकी के फेर में कल्लू धाकड़ नाम के विनेगा निवासी को युवती का पिता व भाई पकड़कर गांव लाया और उसके बाद पहले उसकी मारपीट की और बाद में उसे मैला खिलाया गया।
इस मामले में सतनबाड़ा पुलिस ने गंभीरता दिखाई और तत्समय ही प्रकरण दर्ज कर लिया था और मामले को विवेचना में ले लिया था। मैला खिलाए जाने की बात वीडियो से प्रमाणित होने के बाद पहले धारा का इजाफा किया गया और उसके बाद सभी 6 आरोपी क्रमश: जगदीश धाकड़, सुघरसिंह, भागीरथ धाकड़, रघुवीर धाकड़, पप्पू धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया गया। ये सभी आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहे थे।
Social Plugin