
जानकारी के अनुसार बीते रोज करैरा पुलिस को सूचना मिली कि टीला रोड़ पर करैरा में ही एक बोरिंग मशीन उत्खनन कर रही है। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मशीन को जप्त कर लिया है। पुलिस ने उक्त बोरिंग मशीन के चालक मुरगन सैनम पुत्र सुब्रमणिडम सेनम उम्र 43 साल निवासी इलूपडतम थाना गिगवली जिला सेलम तमिलनायडू को गिरफ्तार कर मशीन को थाने में जप्त करा दिया है।