
जानकारी के अनुसार अतर सिंह पुत्र शिवलाल लोधी उम्र 20 वर्ष निवासी बिशुनपुरा विगत 24 जुलाई की रात्रि करीब 10 बजे बाइक क्रमांक एमपी 08 एमजी 2471 पर एक बोरे में 325 क्र्वाटर शराब के भरकर बसई से अपने गांव आ रहा था जहां थाने के सामने पुलिस चैकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया गया।
पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह बसई के ग्राम मुडग़ा से शराब लेकर आया था और अपने गांव में शराब का विक्रय करता है। पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर बाइक और शराब जब्त कर ली है। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 16 हजार रूपए बताई जा रही है।