
जानकारी के अनुसार फिजिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कमलागंज घोसीपुरा की डीपी के पास फरियादी सतीश पुत्र लक्ष्मीनारायण राठौर अंडे का ठेला लगता है जब वह रात के समय अपने ठेले पर काम कर रहा था उसी समय तीन युवक लल्लू परिहार, राजा कोली और फुक्काजी निवासी कमलागंज घोसीपुरा फरियादी के ठेले पर रात दस बजे के करीब पहुंचे और सतीश से शराब के लिए पैसे मांगने लगे जब सतीश ने पैसे न होने की बात कहकर इंकार कर दिया।
यह बात इन तीनों शराबियों को नगवार गुजरी और उन्होंने उसकी मारपीट कर दी। साथ ही गाली गलौच करने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 327, 323, 294, 427, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया।