
इस अवसर पर उपस्थित सीआईएटी के अधिकारियों एवं कर्मियों को पौधरोपण के संदर्भ में एसपी सुनील कुमार पाण्डे के साथ कमाण्डटे जगदीश प्रसाद बलाई ने बताया कि आज देश के हरेक नागरिक को पर्यावरण में योगदान देते हुए वृक्षारोपण करना चाहिए, पृथ्वी के प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे रोंपे, उनकी देखभाल करें और उन्हें संरक्षण प्रदान करना हमारा नैतिक दायित्व है।
श्री बलाई ने इस अवसर पर विश्व के बढ़ते तापमान एवं जैविक विविधता में आ रहे नकारात्मक बदलाव के प्रति चिंता जताई। इस अवसर पर सीआरपीएफ सीआईएटी परिसर में वन विभाग के डीएफओ हरिओम शंख्यवार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए 2000 पौधे प्रबंधन को दिए गए और इन पौधों को आज पौधरोपण अभियान के तहत परिसर में रोपा गया। इसके अलावा वृक्षारोपण एवं नर्सरी और पौध तैयार करने के बारे में प्रशिक्षण भी प्रदान करेंगें। इसके अलावा यह अभियान परिसर के 264 एकड़ जमीन में आगे भी वृक्षारोपण किया जाएगा।