
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे द्वारा हाल ही में घोषित हुए एमपीपीएससी में चयनित हुए अभ्यार्थियों एवं हाईस्कूल एवं हायरसेकेण्डरी परीक्षा में प्रदेश की मैरिट सूची में अपना स्थान वाले वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान प्राप्त करने वालों में डिप्टी कलेक्टर के रूप में चयनित हुए डॉ. संजीव खैमरिया, अंकिता जैन, डीएसपी के रूप में चयनित इति शर्मा, प्रतिभा शर्मा, अशोक सिंह जादौन सहित सहायक विधि अधिकारी के रूप में चयनित भानू प्रताप सिंह तोमर शामिल रहे, वहीं 10 वीं एवं 12 वीं की मैरिट में आने वाले 25 प्रतिभाशाली छात्र-छात्रों को सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र तथा मानव अधिकार आयोग जिला संयोजक आलोक एम इन्दौरिया ने अपने उदवोधन में कहा कि शिवपुरी की माटी रत्नगर्भा है और शासकीय तथा आशासकीय दोनो ही क्षेत्रों में यहां की प्रतिभा डंका बजा रही हैं।
उन्होंने कहा कि आप चयनित होने के बाद जहाँ भी नौकरी करेंगे शिवपुरी का नाम आपके साथ चलेगा। उन्होने कहा कि पहली बार पुलिस ऐसे सम्मान का आयोजन कर रही है जो सराहनीय और अनुकरणीय है इसके लिये कप्तान सुनील पांडे बधायी कू पात्र हैं।
इस मौके पर एड. एसपी कमल मौर्य, एसडीओपी शिवपुरी जीडी शर्मा, करैरा एसडीओपी अनुराग सुजानिया, पोहरी एसडीओपी अशोक घनाघोरिया, कोलारस एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया, आरआई अरविंद सिकरवार, कोतवाली टीआई संजय मिश्रा, देहात टीआई सतीश सिंह चौहान, फिजीकल विकास यादवसहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा। कायक्रम का कुशल संचालन आर.आई.अरविंद सिकरवार ने किया और इस कार्यक्रम पुलिस के प्रति एक नयी छाप छोड गया।