
जानकारी के अनुसार पूजा पुत्री चैऊ रजक उम्र 23 वर्ष निवासी करई चौकी के पास थाना करैरा की शादी 2013 में कृष्णपुरम कॉलोनी में निवासरत इंदर पुत्र प्रागीलाल रजक के साथ हुई थी। शादी के बाद सब ठीक चलता रहा। उसके बाद बीते 6 माह से उक्त आरोपीगण पूजा को दहेज में 2 लाख रूपए की मांग करने लगे। जब महिला ने दहेज लाने से इंकार किया तो आरोपीयों ने पूजा को घर से निकाल दिया। इस बात की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति इंदर रजक पुत्र प्रागीलाल रजक, सास सीता पत्नी प्रागीलाल रजक, ससुर प्रागीलाल रजक, देवर राजेन्द्र रजक, देवर विनोद रजक निवासी कृष्णपुरम कॉलोनी के खिलाफ धारा 498ए, 34 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
वही दूसरा मामला लाली उर्फ जनकश्री गुर्जर पत्नि एवरन गुर्जर 26 साल निवासी मनियर शिवपुरी की शादी एवरन गुर्जर निवासी बैराई थाना निरार जिला मुरैना के साथ बड़ी धूमधाम के साथ 6 साल पहले हुआ था। बीते 6 माह से ससुराल जन उक्त महिला को दहेज के लिए प्रताणित करने लगे। इस आज की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति एवरन गुर्जर और देवर पदम गुर्जर पर धारा 498ए,34, 506 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।