शिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे ने हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद व्रक्ष वितरण व वृक्षारोपण का आयोजन हैप्पीडेज स्कूल कैम्पस में किया जिसमे 180 पौधे बच्चो को वितरित वितरित किये तथा शाखा अध्यक्ष कपिल भाटिया ने बच्चो को रोज स्कूल आने से पहले पौधे मे एक लोटा पानी डालने व उसे सदैव जीवित रखने का प्रयास करने की शपथ दिलाई।
यह शाखा का व्रक्षोत्सव मनाने का अनूठा प्रयास था शाखा सदस्यो ने शाखा परिसर मे वृक्षारोपण किया इस पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने मे श्रीमति गीता दीवान मैडम व महेन्द्र उपाध्याय सर व स्कूल के बच्चो व स्टाफ ने भरपूर सहयोग दिया और विष्वास दिलाया कि आपके द्वारा किया गया वृक्षारोपण को स्कूल परिवऱ सदैव जीवित रखने का प्रयास करेगे।
इस अवसर पर प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री अभय कोचेटा प्रांतीय संयोजक स्वास्थय प्रकल्प डॉ वीरेंद्र गुप्ता प्रा संयोजक भा को जानो संजीव जैन सहित शाखा महिला संयोजिका आरती चावला रितु नागपाल सीमापालीवाल पूनम भाटिया रितु नागपाल सोनम जैन रानी गुप्ता गुंजन खण्डेलवाल वंदना गुप्ता इन्द्रजीत चावला. रिषि खंडेलवाल चंद्रमोहन नागपाल पंकज जैन नीरज गोयल रेणू गोयल नवीन गुप्ता रानी गुप्ताआदि सदस्य उपस्थित थे।
Social Plugin